Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan Viral Video आपने कई बार देखा होगा कि जब कभी कहीं से ट्रेन गुजरत हैं तो लोग उससे दूरी बना लेते हैं क्योंकि ट्रेन के पास आना मतलब जान जोखिम में डालना होता है। कई बार तो लोग चलती ट्रेन से मस्ती करते दिखाई देते हैं जो बाद में उनको भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान से शेयर किया गया है, जिसमें कुछ युवक चलती ट्रेन से मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तानी युवकों को पड़ गई मस्ती भारी (Pakistan Viral Video)
Pakistan Viral Video वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 4 युवक रेलवे पटरियों के बगल में एक नहर के किनारे मस्ती कर रहे हैं और बाइक को स्टार्ट कर पिछले टायर से पानी का फव्वारा छोड़ रहे हैं, जिससे ट्रेन में बैठे लोगों भीग रहे हैं। लेकिन उन युवकों यह बिल्कुल नहीं पता था कि ट्रेन रुक जाएगी। जब ट्रेन रुकी तो अंदर से कई लोग बाहर आए और मस्ती कर रहे युवकों को पीटने लगे। यहां तक की बाइक को भी ट्रेन में लादकर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है, लेकिन हमारे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Pakistan Viral Video कुछ लोगों का कहना है कि इस गंभीर घटना की वजह से उन युवकों को गिरफ्तार करना चाहिए, लेकिन अभी तक उनकी इस लापरवाही के लिए कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ان لوگوں کو لگ رھا تھا ٹرین رکے گی نہیں،ٹرین رکی،مسافروں نے طبیعت صاف کرکے ان کو دھویا اور پولیس نے بائیک بھی ضبط کرلی۔لیکن ان ذلیل لوگوں کو گرفتار کیا جانا چاھئے تھا۔ pic.twitter.com/sGCbbjugVL
— صحرانورد (@Aadiiroy2) June 25, 2024
ऐसा मत करिए जनाब… (Pakistan Viral Video)
Pakistan Viral Video इस वीडियो को @Aadiiroy2 नाम के अकाउंट से X पर पोस्ट किया गया है, जिसको अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, वहीं 3 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया कि कौन सी दुनिया में ट्रेन की खिड़की खुली होती है जो इस ट्रेन में खुली है। दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा मत करिए जनाब, इतनी गर्मी में ठंडा पानी डाल रहा है, ये तो अच्छा काम है ना।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Pakistan Viral Video)
Pakistan Viral Video एक अन्य ने लिखा कि कौन है ये अज्ञानी लोग और कौन सा इलाका है ये, जो यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि इसमें तो कोई बुरी बात नजर नहीं आ रही है, क्योंकि थोड़ा ही पानी ट्रेन में गया होगा, लेकिन पूरी ट्रेन तो मुफ्त में धुल गई ना। एक अन्य ने लिखा कि बाइक के साथ-साथ इनको भी ट्रेन में बैठाकर ले जाते तो अच्छा होता।