Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistani Maulana Viral Video प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में होती है। खास तौर पर पाकिस्तान के लोगों में पीएम मोदी को लेकर बड़ी चर्चा है। भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि उसकी शादी ना होने के पीछे पीएम मोदी हैं।
मौलाना क्या बोले ? (Pakistani Maulana Viral Video)
पाकिस्तानी मौलाना का कहना है कि मेरी शादी इंडिया में होते-होते रह गई। दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, उनके बच्चे हमें मामू कह गए। मौलाना ने कहा कि बात उस वक्त की है, जब मोदी सरकार नई-नई आई थी। ना यहां से वीजा मिल सकता और ना वहां से।
कौन दस साल का इंतजार करता भाई? (Pakistani Maulana Viral Video)
मौलाना ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद शादी के लिए वीजा मिलना मुश्किल हो गया। हमने सोचा कि चलो अगले चुनाव के बाद सरकार बदलेगी तब सोचेंगे लेकिन फिर मोदी साहब आ गए। इसके बाद मौलाना ने कहा कि मोदी ही जिम्मेदार हैं एक जगह मेरी शादी तुड़वाने के लिए। कौन दस साल का इंतजार करता भाई?
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 28, 2024
मौलाना का कहना था कि दो बार वह सरकार में आ गए, फिर आ जाएंगे तो हम कब तक इंजतार करते रहेंगे। ऐसे में हमारी शादी नहीं हो पाई। मौलाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Pakistani Maulana Viral Video)
एक ने लिखा कि पाकिस्तानी मौलाना कह रहा है कि मोदी सरकार की वजह से उसकी शादी नहीं हो पाई लेकिन सीमा हैदर बिना वीजा और पासपोर्ट के ही भारत आ गई और शादी भी कर ली। एक ने लिखा कि उस लड़की ने जरूर कुछ पुण्य के काम किए होंगे, जो मोदी जी की वजह से बच गई। एक ने लिखा कि ये जिससे शादी करना चाहता था, उसकी उम्र क्या थी? सोशल मीडिया अब ऐसे रिश्तों को बढ़ावा दे रहा है, सावधान रहने की जरूरत है।