Khabarwala 24 News New Delhi: Panchayat 3 actor Jitendra Kumar वेब सीरीज ‘पंचायत’ में वैसे तो हर किरदार अपने आप में खास है। जिसका छोटा रोल है वो भी बड़ी छाप छोड़ता है और जिसका ज्यादा रोल है वो तो कमाल कर रहा है। हालांकि, ‘पंचायत 3’ थोड़ी स्लो बताई गई लेकिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इस समय ये वेब सीरीज नंबर 1 पर ट्रेंडिंग है। इस वेब सीरीज में के लीड एक्टर जितेंद्र कुमार हैं जिन्होंने सचिव जी का रोल प्ले किया है। उनका किरदार इतना बेहतरीन है कि हर कोई सचिव जी को पसंद करने लगा है।
आईआईटीएन कैसे बने एक्टर (Panchayat 3 actor Jitendra Kumar)
जितेंद्र कुमार का अभिनय की तरफ शुरू से झुकाव नहीं था। वो तो आईआईटी के छात्र रहे हैं, उन्होंने पढ़ाई भी पूरी की और कुछ समय आईटी कंपनी में नौकरी भी की। लेकिन जब कुछ महीने बेरोजगार रहे तो उन्होंने अभिनय की तरफ रुख किया। जितेंद्र कुमार इंजीनियर से एक्टर कैसे बने चलिए आपको बताते हैं।
जितेंद्र कुमार की क्या है फैमिली बैकग्राउंड (Panchayat 3 actor Jitendra Kumar)
1 सितंबर 1990 को राजस्थान के खैरथल में जितेंद्र कुमार का जन्म हुआ। इन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। जितेंद्र कुमार को एक्टिंग शुरू से पसंद तो थी लेकिन वो अपना करियर सिविल इंजीनिरिंग की तरफ ही थी। उन्होंने बचपन में रामलीला में एक्टिंग की और अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर की मिमिक्री भी किया करते थे लेकिन पढ़ाई में भी काफी तेज थे।
जितेंद्र कुमार की क्या है क्वालिफिकेशन (Panchayat 3 actor Jitendra Kumar)
जितेंद्र कुमार ने जेईई परीक्षा पास की जो सबसे कठिन होती है। उन्होंने जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा पास करके आईआईटी खड़गपुर में एडमिनशन लिया। उनकी रैंक साफतौर पर सामने नहीं आई है लेकिन आईआईटी खड़गपुर सिविल इंजीनियरिंग कट ऑफ 2012 के हिसाब से जेईई एडवांस में उनकी 200 से 2500 के बीच हो सकती है। जितेंद्र कुमार के पिता भी बीटेक इंजीनियर रहे हैं और वो भी पिता जैसे बनना चाहते थे लेकिन उनके अंदर एक एक्टर हमेशा से रहा है।
जितेंद्र कुमार का पहला शो और संघर्ष (Panchayat 3 actor Jitendra Kumar)
आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई के साथ-साथ जितेंद्र कुमार प्लेज भी किया करते थे। उसी दौरान उनकी मुलकात विश्वपति सरकार से हुई और ये द वायरल फीवर के एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर से हुई। उस समय वो जितेंद्र कुमार के सीनियर थे लेकिन विश्वपति सरकार ने उन्हें टीवीएफ ज्वाइन करने के लिए कहा।
खड़गपुर पासआउट होने के बाद 3 महीनों तक जितेंद्र बेरोजगार रहे बाद में उनकी नौकरी बेंगलुरू में स्थापित जापानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी भी लगी। लेकिन तभी विश्वजीत सरकार ने उन्हें टीवीएफ के लिए कॉल किया और जितेंद्र मिलने गए। वहां उन्होंने पहला शो ‘मुन्ना जज्बाती’ वेब सीरीज की और हिट हो गए।
जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज और फिल्म (Panchayat 3 actor Jitendra Kumar)
जितेंद्र कुमार ने ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘बैचलर्स’, ‘ड्राई डे’, ‘जादुगर’, ‘चमन बहार’, ‘पंचायत’, ‘ड्राई डे’ जैसी वेब सीरीज की हैं। साल 2020 में जितेंद्र कुमार ने फिल्म शुभ मंगर ज्यादा सावधान आई, हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही लेकिन जितेंद्र कुमार ओटीटी के सुपरस्टार हैं।