Thursday, December 19, 2024

Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar बनना था इंजीनियर , बन गए एक्टर ; एग्जाम में फेल होने के बाद रातों-रात बदली किस्मत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar देख रहा है बिनोद पंचायत 2 का ये डायलॉग तो आपक सभी को याद ही होगा। इस डायलॉग को बोलने वाले पंचयात के भूषण कुमार उर्फ बनराकस का असली नाम दुर्गेश कुमार है। वैसे तो इस वेब सीरीज के सारे ही स्टार्स काफी पॉपुलर हैं लेकिन दुर्गेश का बनराकस वाला किरदार इतना फेमस हो चुका है कि सोशल मीडिया पर इसका डायलॉग मीम्स आज भी वायरल होता रहता है। इसके अलावा उनके पाबलो यादव वाले डायलॉग को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। अपने इन्हीं किरदारों और डायलॉग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ चुके दुर्गेश कुमार जल्द ही पंचायत 3 के साथ लौट रहे हैं।

इंजीनियर बनना चाहते थे दुर्गेश कुमार (Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंचायत फेम दुर्गेश कुमार का सपना इंजीनियर बनने का था। वह इसकी तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दो से तीन टेस्ट देने के बाद भी उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं मिल सका। इसके बाद उन्होंने एक थियेटर ग्रुप में फ्रीलांस एक्टर के तौर पर काम शुरू कर दिया था। यहीं से उनके सपनों को उड़ान मिलनी शुरू हुई थी। हालांकि इसके लिए दुर्गेश कुमार को कई साल तक संघर्ष भी करना पड़ा था।

शॉर्ट फिल्मों से पाया मुकाम (Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar)

हाल ही में दुर्गेश कुमार ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब लोग उन्हें उनके किरदार के जरिए पहचानना शुरू कर चुके हैं। दुर्गेश ने बताया, च्एक समय था जब मुझे काम नहीं मिला था। मेरे पास काम की कमी थी। दिन-रात भटकना पड़ता था। उस दौरान मैंने शॉर्ट फिल्में करनी शुरू कर दीं। शॉर्ट फिल्में करने की वजह से ही मैं मुंबई तक पहुंच सका और यहां मैंने अपना जीवन यापन किया।
एक्टर ने बताया, मैने अपने करियर में करीब 50 शॉर्ट फिल्में की हैं। आज भी अगर मुझे अपने वेब शो या फिल्मों की शूटिंग से समय मिलता है तो मैं किसी नए डायरेक्टर के साथ शॉर्ट फिल्में करने के लिए हामी भर देता हूं।ज् शॉर्ट फिल्मों पर बात करते हुए दुर्गेश ने अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्मों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनकी दो शॉर्ट फिल्म जल्द ही रिलीज होंगी।

किस फिल्म से शुरू किया करियर (Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar)

आपको बता दें कि दुर्गेश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान वेब सीरीज पंचायत से मिली। इस सीरीज में बनराकस बनकर वह रातों-रात फेमस हो गए।

पंचायत के अलावा दुर्गेश कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स की भक्षक और लापता लेडीज में देखा गया था। जाहिर है कि प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। अब फैंस को पंचायत 3 का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles