Khabarwala 24 News New Delhi : Pankaj Tripathi आज स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार रोल में नजर आने वाले बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी ने अपने करियर में ऐसा समय भी देखा है, जब उनके पास कोई काम नहीं था। 8 साल तक उनका पूरा खर्च उनकी पत्नी ने ही उठाया था।
कई सफल फिल्मों में किया काम (Pankaj Tripathi )
साल 2012 में एक मूवी आई, जिसने सबको उनका फैन बना दिया। आज फिल्म इंडस्ट्री के महंगे एक्टर में से एक हैं। एक्टिंग करियर में पंकज त्रिपाठी ने ‘ओमकारा’, ‘गुंजन सक्सेना’ ,’दबंग 2′, ‘फुकरे’, ‘सिंघम रिटर्न’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘लूडो’, ‘मिमी’ और ‘स्त्री’,’स्त्री 2′ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है।
सफलता के पीछे पत्नी मृदुला का हाथ (Pankaj Tripathi)
इसमें कोई दोराहे नहीं कि पकंज की सफलता के पीछे उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी का भी बड़ा हाथ है। पहली बार आज एक्टिंग के बादशाह कहलाने वाले पकंज के संघर्ष के दिनों में भी उनकी पत्नी ने उनका बहुत साथ दिया था। बिहार की गलियों से निकलकर पंकज त्रिपाठी के लिए मुंबई आना आसान नहीं था। वो स्ट्रीट लाइट के नीचे नहीं बैठे और ना ही रेलवे स्टेशन पर सोए लेकिन उनकी भी संघर्ष की दुखभरी कहानी रही हैं।
एक्टर की लव स्टोरी काफी अनोखी (Pankaj Tripathi)
पकंज त्रिपाठी अक्सर अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते नजर आते रहे हैं। अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी से वह कितना प्यार करते हैं, इसका जिक्र भी वह अक्सर करते रहते हैं। एक्टर की लव स्टोरी भी काफी अनोखी है. पंकज त्रिपाठी की अपनी पत्नी से पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी। जब उन्होंने अपनी पत्नी को देखा था, वह उनके बगल वाली सीट पर ही बैठी थी।
पहली नजर में दिल हार बैठे पंकज (Pankaj Tripathi)
पहली नजर में देखते ही वह उन पर दिल हार बैठे थे। बाद में इसी बगल में बैठी लड़की से ही उनकी शादी भी हुई। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने दौर में वह दिल हाथ में लेकर घूमा करते थे। लेकिन वह जिस किसी से भी प्यार का इजहार करते थे। पहले उनसे पूछ लेते थे कि शादी करोगी ना। इस बात का खुलासा खुद पकंज त्रिपाठी ने किया था।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में खुलासा (Pankaj Tripathi)
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में खुद पंकज ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए बताया था कि एक बार मैं ट्रेन में ऊपर की बर्थ पर बैठा सफर कर रहा था और मुझे नीचे बगल की ही बर्थ पर बैठी लड़की दिखीं। मैं उनसे बार-बार पूछ रहा था कि आपको कोई तकलीफ तो नहीं है। एक अंकल ने तो ये तक कह दिया था कि जोड़ी सही है तुम दोनों की। ये सुनकर उस वक्त उनकी पत्नी मृदुला भी खूब हंसे थे।