Khabarwala 24 News Hapur: pankaj udaas लांयस क्लब के सदस्यों ने गजल सम्राट पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अद्भुत प्रतिभा के धनी मशहूर गायक पद्मश्री पंकज उधास (pankaj udaas)
लांयस क्लब के अध्यक्ष सचिन एसएम व उद्यमी संजय कृपाल, राकेश वर्मा ने कहा कि अद्भुत प्रतिभा के धनी मशहूर गायक पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि गजल सम्राट पंकज उधास का निधन कला जगत के लिए एक अपूर्णिय क्षति है। उनकी विरासत हमेशा रहेगी। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति एवं उनके प्रशंसकों एवं परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
दो वर्ष पहले हापुड़ आए थे पंकज उधास (pankaj udaas)
आपको बता दें कि करीब दो वर्ष पूर्व हापुड़ में लांयस क्लब द्वारा आयोजित एक शाम पंकज उधास में पंकज उधास नगर में पहुंचे थे। उन्होंने यहां अपनी शानदार प्रस्तुति दी थी। जिसकी सभी ने सराहना की है।