Sunday, July 7, 2024

Paresh Rawal Birthday अभिनेता और नेता दोनों के रूप में खेल चुके हैं सफल पारी, कभी हंसाते तो कभी डराते हैं परेश रावल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Paresh Rawal Birthday वो कभी ‘बाबू भैया’ बनकर दर्शकों को हंसाते हैं तो कभी ‘कांजी भाई’ के रुप में सीरियस बातें करते हैं। कभी ‘तेजा’ नाम के खलनायक बनते हैं तो कभी सरदार पटेल के ऐतिहासिक किरदार को परदे पर जीवंत करते हैं।

कहना मुश्किल है कि ऐसा कौन-सा किरदार है, जो अब तक परेश रावल ने नहीं किया हो। उनका एक्टिंग करियर अलग-अलग मिजाज के किरदारों से भरा पड़ा है। ये सूची इतनी लंबी है कि बताते-बताते सांस फूल सकती है। परेश रावल हर तरह के किरदार में फिट हो जाते हैं। जी हां परेश रावल आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिग्गज अभिनेता परेश रावल का जन्म साल 1955 में मुंबई में हुआ था।

Paresh Rawal Birthday अभिनेता और नेता दोनों के रूप में खेल चुके हैं सफल पारी, कभी हंसाते तो कभी डराते हैं परेश रावल

अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं (Paresh Rawal Birthday)

आज उनकी पहचान हिंदी सिनेमा से हैं, लेकिन उनके करियर की शुरूआत गुजराती फिल्म ‘नसीब नी बलिहारी’ से हुई थी, जो 1982 में रिलीज हुई थी। परेश का बॉलीवुड डेब्यू साल 1984 में ‘होली’ फिल्म से हुआ था। होली के रंगों की तरह परेश रावल के फिल्मी करियर के कैनवास में भी कई रंग के किरदार शामिल हैं। गुजराती और हिंदी के अलावा परेश रावल मराठी और तेलुगु फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

Paresh Rawal Birthday अभिनेता और नेता दोनों के रूप में खेल चुके हैं सफल पारी, कभी हंसाते तो कभी डराते हैं परेश रावल

छोटे परदे पर भी काम की छाप छोड़ी (Paresh Rawal Birthday)

परेश रावल फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करते थे। उन्होंने साल 1987 में स्वरुप संपत से शादी की थी, जो मिस इंडिया रह चुकी हैं। शादी से पहले दोनों ने 12 साल तक एक-दूजे को डेट किया था। उनके दो बेटे- आदित्य और अनिरुद्ध है। परेश रावल फिल्मों से इतर छोटे परदे पर भी अपने काम की छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘तीन बहू रानियां’ समेत कई टीवी शो में काम किया है।

Paresh Rawal Birthday अभिनेता और नेता दोनों के रूप में खेल चुके हैं सफल पारी, कभी हंसाते तो कभी डराते हैं परेश रावल

दमदार अभिनय का मिला पुरस्कार (Paresh Rawal Birthday)

अभिनेता के अलावा परेश रावल नेता के रुप में भी सफल रहे हैं। उन्होंने साल 2014 में बीजेपी की टिकट पर अहमदाबाद पूर्व सीट से चुनाव जीता था। परेश रावल को अपने दमदार अभिनय के लिए अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं। साल 1994 में परेश रावल ने ‘वो छोकरी’ फिल्म में काम किया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

साल 2014 में पद्मश्री से नवाजा गया (Paresh Rawal Birthday)

‘हेरा फेरी’ उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इससे पहले उन्हें साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘सर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। 2003 में एक बार फिर से उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें ‘आवारा पागल दीवाना’ के लिए यह अवॉर्ड मिला था। साल 2014 परेश रावल के लिए बड़ा खास था। उस साल उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!