Khabarwala 24 News New Delhi: Paris Olympic 2024 में आज 15 वें दिन के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का कल देर रात (भारतीय समयानुसार) समापन होगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 6 पदक ही जीते हैं। इसमें 1 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
Paris Olympic 2024 पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत आज कुश्ती और गोल्फ के खेल में अपनी चुनौती पेश करेगा। अगर कुश्ती में भारत की महिला पहलवान रीतिका हुडा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया तो वह कल फाइनल मैच में खेलती हुई नजर आ सकती हैं। लेकिन, अगर रीतिका अपने मैच को हार जाती हैं तो भारत का ओलंपिक में यहीं पर सफर खत्म हो जाएगा।
🇮🇳🗓 𝗗𝗔𝗬 𝟭𝟱 𝗮𝗻𝗱 𝗥𝗲𝗲𝘁𝗶𝗸𝗮 𝗳𝗶𝗻𝗮𝗹𝗹𝘆 𝗴𝗲𝘁𝘀 𝗵𝗲𝗿 𝗰𝗮𝗺𝗽𝗮𝗶𝗴𝗻 𝘂𝗻𝗱𝗲𝗿𝘄𝗮𝘆! As we head into day 15 of #Paris2024, here are some key events lined up for tomorrow. 👇
🏌♀ Aditi Ashok and Diksha Dagar will see their respective campaigns come to an end… pic.twitter.com/dIMNX1t6AJ
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
रीतिका हुडा कुश्ती में पेश करेंगी चुनौती (Paris Olympic 2024)
Paris Olympic 2024 टूर्नामेंट में आज यानी 15वें दिन भारत की ओर से रीतिका हुडा कुश्ती की महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा भार वर्ग राउंड ऑफ-16 में अपनी चुनौती पेश करेंगी। हालांकि, रीतिका के लिए मेडल जीतना आसान नहीं होगा। रीतिका को पहले राउंड में हंगरी की बर्नाडेट नेगी का सामना करना होगा, जोकि यूरोपीय चैंपियनशिप में 2 बार की कांस्य पदक विजेता हैं।
Paris Olympic 2024 अगर इस मैच में रीतिका ने जीत हासिल की तो वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएंगी, जहां उनका मुकाबला किर्गिस्तान की नंबर-1 सीड एइपेरी मेडेट काइजी से हो सकता है। एइपेरी मेडेट काइजी 2 बार की एशियाई चैंपियन हैं और उन्होंने इस कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप-2023 में सिल्वर पदक जीता है।
गोल्फ में भी चुनौती पेश करेगा भारत (Paris Olympic 2024)
Paris Olympic 2024 इसके अलावा भारत आज गोल्फ में भी अपनी चुनौती पेश करेगा। इस स्पर्धा में गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर जो शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुईं थी, आज महिला गोल्फ स्पर्धा के आखिरी राउंड में हिस्सा लेंगी।
Paris Olympic 2024 अदिति अशोक टोक्यो ओलंपिक-2020 में पदक जीतने से थोड़ा पीछे रह गईं थी, लेकिन इस ओलंपिक में वह 26वें स्थान से खिसककर T40 में पहुंच गईं हैं। वहीं, दीक्षा भी स्टैंडिंग में T42 पोजीशन पर पहुंच गईं हैं। इन दोनों गोल्फरों से उम्मीद होगी कि वह आज अच्छा प्रदर्शन करें।