Parliament Building Inauguration: Khabarwala24News New Delhi: देश का नया संसद भवन बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करने जा रहे हैं। नए संसद भवन के निर्माण एक क बड़ा प्रयास था क्योंकि संसद को बनाने के लिए देश के कोने-कोने से सामान लाया गया है। नए संसद भवन निर्माण में देश भर से प्राप्त सामग्री का उपयोग किया गया है। एक तरह से देखा जाए तो लोकतंत्र के मंदिर संसद के निर्माण के लिए पूरे देश से सामान को एक साथ आते हुए देखा गया है। इस तरह नया संसद एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है।
सागौन की लकड़ी नागपुर से आई
आपको बता दें कि संसद भवन में सागौन की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाकर लगाई गई है, बलुआ पत्थर (लाल और सफेद) राजस्थान के सरमथुरा से खरीदकर लगाया गया है। वहीं विश्वभर में प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से कालीन मंगवाए गए हैं।
बांस की लकड़ी अगरतला से मंगाई गई
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के अगरतला से बांस की लकड़ी मंगाई गई है, जिससे संसद का फर्श बना है। स्टोन जाली वर्क्स राजनगर, राजस्थान और नोएडा से मंगवाए गए हैं और अशोक के प्रतीक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान की राजधानी जयपुर से मंगवाया गया है.
मध्य प्रदेश के इंदौर से लाया गया अशोक चक्र
नए संसद भवन में लगा अशोक चक्र मध्य प्रदेश के इंदौर से लाया गया था और यहां लगे कुछ फर्नीचर मुंबई से मंगाए गए थे और लाखा जैसलमेर से मंगवाया गया। अंबाजी सफेद संगमरमर राजस्थान के अंबाजी से मंगवाकर लगाया गया है और केशरिया ग्रीन स्टोन उदयपुर से मंगवाया गया।
बारीक पत्थर का भी काम हुआ
नए संसद भवन में बारीक पत्थर का भी काम किया गया है। ऐसे में पत्थर की नक्काशी का काम आबू रोड और उदयपुर से लाया गया है और कुल पत्थर कोटपूतली राजस्थान से ही मंगवाया गया है। एम-सैंड को चकरी दादरी, हरियाणा से और फ्लाई ऐश ब्रिक्स को एनसीआर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से खरीदा गया था।
नए संसद भवन का पहला वीडियो देख गदगद हुए बाबूलाल मरांडी, ट्वीट कर क्या कहा
देश में 28 मई को पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत 20 दलों ने इस कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान किया है, जिसके बाद भाजपा विरोधी दलों पर हमलावर है। इसी बीच में झारखंड के भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने नए संसद भवन को भावी पीढ़ियों को लिए उपहार बताया है।
भारत के लोकतंत्र के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है।देशवासियों की आशाओं – आकांक्षाओं का केंद्र है नया संसद भवन, भारत की भावना है नया संसद भवन।
हमारी भावी पीढ़ियों को उपहार है नया संसद भवन, भारत की विकास गाथा का प्रतिबिंब है नया संसद भवन।
आइये, हम सभी इस राष्ट्रीय… https://t.co/wigAro61O1
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 26, 2023