Thursday, December 12, 2024

Parliament House of Singapore प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर की संसद में स्वागत, भारत और सिंगापुर के बीच कई समझौते

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Parliament House of Singapore प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन पीएम मोदी का सिंगापुर की संसद में भी भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। उनके साथ विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Parliament House of Singapore बुधवार को सिंगापुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ था। इसके बाद पीएम मोदी सिंगापुर की संसद पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी और सिंगापुर के उनके समकक्ष लॉरेंस वॉन्ग की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए, जिसमें सेमीकंडक्टर को लेकर भी अहम समझौता शामिल है।

भारत और सिंगापुर के बीच समझौते (Parliament House of Singapore)

Parliament House of Singapore भारत और सिंगापुर के बीच गुरुवार को पीएम मोदी और उनके समकक्ष लॉरेंस वॉन्ग की मौजूदगी में कई क्षेत्र में समझौते हुए, जिनमें डिजिटल टेक्नोलॉजी, हेल्थ एंड मेडिसीन, एजुकेशनल कॉरपोरेशन एंड स्किल डेवलपमेंट शामिल हैं। भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम पार्टनरशिप को लेकर भी एमओयू पर साइन हुए हैं। दोनों देश सेमीकंडक्टर कलस्टर डेवलपमेंट और सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेंगे।

सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में विशेष जगह (Parliament House of Singapore)

Parliament House of Singapore बीते कुछ दशकों में सिंगापुर ने वैश्विक सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में अपना विशेष स्थान बनाया है। सिंगापुर अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए हार्ड और सॉफ्ट दोनों तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना जारी रखा है। सिंगापुर की यूनिवर्सिटीज ने सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए विशेष पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सिंगापुर की राजकीय यात्रा पर हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित होने की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

PM मोदी की सिंगापुर यात्रा का एजेंडा (Parliament House of Singapore)

Parliament House of Singapore पीएम मोदी छह साल बाद सिंगापुर पहुंचे हैं। मोदी का सिंगापुर का दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिए जरूरी है। सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। पीएम मोदी बिजनेस लीडर्स और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इस दौरान साउथ चाइना सी और म्यांमार जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

ईको सिस्टम में 20 साल का अनुभव (Parliament House of Singapore)

Parliament House of Singapore व्यापार और निवेश के लिहाज से प्रधानमंत्री का सिंगापुर का दौरा अहम है। आसियान देशों में सिंगापुर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है। सिंगापुर दुनिया में भारत का छठा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। भारत में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का एक बड़ा स्रोत सिंगापुर है। सिंगापुर की वैश्विक सेमीकंडक्टर ईको सिस्टम में अहम भूमिका है। इस क्षेत्र में सिंगापुर का 20 से अधिक सालों का अनुभव है।

भारत के लिए क्यों अहम है सिंगापुर (Parliament House of Singapore)

Parliament House of Singapore मौजूदा समय में भारत का पूरा जोर एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर है। भारत ने इस पॉलिसी की शुरुआत नवंबर 2014 में 12वें आसियान-भारत शिखर समिट के दौरान शुरू की थी। इस पॉलिसी का उद्देश्य हिंद महासागर में बढ़ रही समुद्री क्षमता का मुकाबला करना और साउथ चाइना सी और हिंद महासागर में रणनीतिक साझेदारी का निर्माण करना है।

PM का ब्रुनेई व सिंगापुर दौरा अहम (Parliament House of Singapore)

Parliament House of Singapore चीन लगातार साउथ चाइना सी में अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश कर रहा है। इस वजह से कई देशों से लगातार चीन का विवाद बना हुआ है। साउथ चाइना सी के कुछ हिस्से पर चीन अपना दावा करता है, जिसे लेकर क्षेत्रीय स्तर पर शांति प्रभावित होती रही है। ऐसे में भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत पीएम मोदी के ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles