Khabarwala 24 News New Delhi: Parliament Winter Session संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार 4 दिसंबर को शुरू हो गया। विपक्ष ने सत्र शुरु होने के बाद संसद में हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा को दिन में 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं , बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने भी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई है। वह गले में तख्ती डालकर पहुंचे। उस पर लिखा था- ‘सांसद का अपमान, संसद का अपमान हैं। लोकतंत्र के लिए रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करें.’
आपको बता दें कि संसद के विशेष सत्र में लोक सभा में च्चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
क्या है पूरा मामला (Parliament Winter Session)
दानिश अली के अलावा लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोझी सहित विपक्ष के कई अन्य सांसदों ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उधर दूसरी तरफ, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने भी लोक सभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने बिधूड़ी को उकसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। बीजेपी राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भी स्पीकर को पत्र लिखकर दानिश अली के व्यवहार की शिकायत की थी।
विशेषाधिकार समिति को भेजा गया था मामला (Parliament Winter Session)
सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही पक्षों ने स्पीकर से इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज कर जांच करवाने का आग्रह किया था। दोनों पक्षों की तरफ से कई सांसदों की शिकायत मिलने के बाद लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी शिकायतों को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजते हुए पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।
विधूड़ी के खिलाफ शिकायत का मुद्दा उठाया (Parliament Winter Session)
प्रश्नकाल शुरू होने पर बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने पिछले सत्र में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए बिधूड़ी के खिलाफ अपनी शिकायत का मुद्दा उठाया। दानिश अली ने अपने गले में तख्ती लटका रखी थी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तुरंत इसे अध्यक्ष के संज्ञान में लाया और उनसे अनुरोध किया कि वह अली से इसे हटाने के लिए कहें।
स्पीकर बोले यह संसदीय नियमों के खिलाफ (Parliament Winter Session)
Parliament Winter Session में स्पीकर ने भी दानिश अली से कहा कि सदन में तख्तियां लेकर आना संसदीय नियमों के खिलाफ है और बसपा सांसद को तुरंत सदन से बाहर जाने को कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं हर सदस्य से अपील करता हूं कि वे सदन के नियमों को न तोड़ें। मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूं कि आप मर्यादा बनाए रखें और सकारात्मक सोच के साथ आएं.’