Khabarwala 24 News New Delhi : Parth Samthaan in CID सोनी टीवी के मशहूर शो ‘सीआईडी’ में एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद उस शख्स का नाम भी सामने आ गया है, जो सीआईडी में शिवाजी साटम को रिप्लेस कर रहा है। सालों से काम कर रहे शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन की मौत का ऐलान करके सनसनी मचा दी थी। सफेद रंग की चादर में लिपटी एसीपी प्रद्युमन की लाश देखकर तमाम फैंस सदमें में चले गए थे। इस बीच बताया जा रहा है कि एक्टर पार्थ समथान अब शो में शिवाजी साटम की जगह लेने वाले हैं।
सीआईडी की टीम से जुड़ेंगे (Parth Samthaan in CID)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्थ समथान एसीपी के तौर पर सीआईडी की टीम से जुड़ेंगे। शिवाजी साटम 27 सालों से एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभा रहे थे पर अब उनकी जगह पार्थ ले रहे हैं। पार्थ सीआईडी की टीम को लीड करेंगे और तमाम बड़े केस को सॉल्व करेंगे। इसके साथ ही वो एसीपी प्रद्युमन की मौत के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के मिशन पर भी काम करेंगे।
पार्थ समथान ने क्या कहा? (Parth Samthaan in CID)
सीआईडी में शिवाजी साटम को रिप्लेस करने सास बहू और बेटियां शो से बात करते हुए पार्थ ने कहा, “ये एक आइकॉनिक शो है जो चला आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर। जब मैंने इस बारे में अपने परिवार से बात की तो उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। एसीपी प्रद्युमन जैसे बड़े किरदार की जगह लेना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ये एक नया कैरेक्टर है और नई कहानी है। हम कहानी को आगे ले जाएंगे, जिसमें थ्रिल और सस्पेंस खूब होगा।
किरदार का नाम आयुष्मान? (Parth Samthaan in CID)
पार्थ कहते हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे कोलैब्रेशन का हिस्सा बनूंगा। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। जब मुझे इस बारे में फोन आया तो मैं असमंजस में था कि मैं इसे करूं या नहीं पर हां, शो की लिगेसी को देखते हुए, ये मेरे लिए सम्मान की बात थी। शो में एसीपी प्रद्युमन की हत्या हो जाती है। ये हत्या है तो इस केस को सॉल्व करने के लिए एजेंसी नए एसीपी को अपाइंट करती है। एसीपी आयुष्मान। मैं यही रोल निभा रहा हूं। ये एक बड़ी जिम्मेदारी है।