Thursday, December 26, 2024

Passenger Heart Attack In Delhi Airport मोबाइल देख रहा युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्श पर गिरा, CISF जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें Video

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Passenger Heart Attack In Delhi Airport हार्ट अटैक की इन दिनों घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चलते फिरते लोगों को अचानक से दिल का दौरा पड़ जाता है, जिससे कई की मौके पर ही मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां मोबाइल देख रहा एक युवक अचानक से फर्श पर गिर पड़ा और फिर थरथर थांपने लगा। सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी जान बचाई। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जवानों ने बचाई जान (Passenger Heart Attack In Delhi Airport)

दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर एक पैसेंजर लगेज ट्रॉली से अपना सामान ले जा रहा था। वह एक जगह रुका और मोबाइल देखने लगा। फिर युवक को दिल का दौरा पड़ा और वह खड़े-खड़े फर्श पर गिर पड़ा। उसका शरीर तेज-तेज कांपने लगा और फिर वह बेहोश हो गया। इस पर आसपास मौजदू सीआईएसएफ के जवान दौड़कर आए और एक जवान ने होश में लाने के लिए यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल (Passenger Heart Attack In Delhi Airport)

अन्य जवान अपने हाथ से यात्री के पैर के तलवे को रगड़ने लगे। इस दौरान युवक की धड़कनें लौट आईं और वह होश में आ गया। इस दौरान आसपास यात्रियों की भीड़ जुट गई थी। सीआईएसएफ के जवानों की त्वरित ट्रीटमेंट से यात्री मौत के मुंह से बाहर आ गया। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें फर्श पर गिरते युवक और सीआईएसएफ जवान जान बचाते दिखाई दे रहे हैं।

श्रीनगर जा रहा था युवक (Passenger Heart Attack In Delhi Airport)

इसे लेकर सीआईएसएफ ने बताया कि यह घटना 20 अगस्त सुबह 10.50 बजे की है। अर्शिद अयूब नाम का एक युवक दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने आया था। एयरपोर्ट पर युवक को अचानक से हार्ट अटैक आया और उसके सीने में तेज दर्द उठा, जिससे वह फर्श पर गिर पड़ा। जवानों ने त्वरित सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। इस वक्त युवक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी तबीयत में काफी सुधार है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles