Khabarwala24NewsHAPUR PCS EXAM:पीसीएस परीक्षा का रविवार को जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में आयोजन किया गया। सुबह नौ बजते ही परीक्षार्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया गया था। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराने का निर्देश दिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि जिले में पहली बार PCS EXAM पीसीएस की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए एसएसवी इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज, ताराचंद जनता इंटर कालेज, एकेपी इंटर कालेज, पिलखुवा का राजपूताना इंटर कालेज, पिलखुवा का सर्वोदय इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिस पर 2939 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। PCS EXAM परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। सुबह की पाली साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक की परीक्षा में 1748 परीक्षार्थी मौजूद रहे। जबकि 1191 ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में परीक्षार्थियों का प्रतिशत 66.28 रहा।