Khabarwala 24 News Hapur: PCS Exam यूपी के जनपद हापुड़ में परचून की दुकान करने वाले करण सिंह कर्दम का बेटा पुनीत कर्दम ने पीसीएस परीक्षा पास कर ट्रेजरी में कोषाधिकारी बन गए हैं। पुनीत को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। पुनीत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में भी टॉपर रह चुके हैं।
बीटेक पास हैं पुनीत (PCS Exam)
मंगलवार को पीसीएस 2023 का परिणाम घोषित हो गया। नगर के मोहल्ला नवी करीम निवासी करण सिंह कर्दम के बेटे पुनीत कर्दम ने बाजी मारी है। पुनीत परीक्षा उत्तीर्ण कर ट्रेजरी में कोषाधिकारी बने हैं। इलाहाबाद से पुनीत ने बीटेक किया है। इंटरमीडिएट तक शिक्षा हापुड़ के टीएसएस से प्राप्त की है। हाई स्कूल में पुनीत ने 78 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
नियमित अध्ययन और कड़ी मेहनत से मिली सफलता (PCS Exam)
बता दें कि पुनीत के पिता करण सिंह कर्दम की मीनाक्षी रोड पर परचून की दुकान है। ट्रेजरी में कोषाधिकारी के पद पर चयन होने के बाद परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। पुनीत ने बताया कि उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है। नियमित अध्ययन और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। पुनीत के दो भाई विनीत और सुमित है। विनीत सरकारी डिपार्टमेंट में एओ के पद पर कार्यरत हैं। जबकि छोटा भाई सुमित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। माता सुशीला देवी ग्रहणी है।