Khabarwala 24 News Hapur: Pension Scheme संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में 15 दिसंबर को चैंबर आॅफ कामर्स में व्यापारी पेंशन योजना के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी भाग लेंगे।
कौन कौन व्यापारी कर सकता है आवेदन (Pension Scheme)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि जिन व्यापारियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है, ऐसे छोटे व्यापारी जो स्व-नियोजित है तथा दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, तेल मिल मालिक आदि जिनकी वार्षिक टर्नओवर एक करोड़ 50 लाख से अधिक ना हो। उन्होंने बताया कि जो व्यापारी ई०एस०आई०ई०, पी०एफ० व एन०पी०एस० का सदस्य ना हो।
ऐसा कोई भी व्यापारी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। आवेदक को रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड बैंक की पासबुक एवं मोबाइल नंबर देना होगा । इस पेंशन योजना में व्यापारिक व अंशदान के रूप में 55 रुपए से लेकर 200 तक योजना में प्रवेश की उम्र के अनुसार देना होगा।
चैंबर आॅफ कामर्स में लगेगा कैंप (Pension Scheme)
संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने बताया कि इस योजना में ऐसे सभी व्यापारी जिसकी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कम से कम 3000 प्रति माह की दर से पेंशन प्रदान की जाएगी। आवेदक की मृत्यु होने पर व्यापारी के आश्रित को 50 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी। ऐसे सभी व्यापारियों को हित लाभ प्रदान करने के लिए एक कैंप का आयोजन शुक्रवार 15 दिसंबर को दोपहर 11:00 बजे से 2:00 बजे तक संयुक्त हापुड़ उद्योग मंडल हापुड़ के कार्यालय चैंबर ऑफ कॉमर्स, चंडी रोड पर किया गया है।
श्रम विभाग के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद (Pension Scheme)
संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा प्रदत्त इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कैंप (Pension Scheme)में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और सरकार की योजना का लाभ लें। इस रजिस्ट्रेशन कैम्प में श्रम विभाग के सभी अधिकारी में मौजूद रहेंगे।