Khabarwala24 News Hapur : आल इंडिया पेशनर्स फैडरेशन के आवाह्न पर वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान हापुड़ के संरक्षक राजेन्द्र गुर्जर एवं सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष द्वारा विजय पाल आर्य विशेष सलाहकार ,कटार सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष एवं अनिल कुमार गुप्ता महामंत्री के साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रह्लाद सिंह को सौंपा गया।
ज्ञापन में जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में पैशनर्स की निशुल्क चिकित्सा, पेशनर्सकी आयु सीमा वर्ष 65 पर 15 प्रतिशत ,वर्ष 71 पर 25 प्रतिशत , 76 पर 15 प्रतिशत , वर्ष 81 पर 45प्रतिशत 86 वर्ष पर 60प्रतिशत , वर्ष 91 पर 75 प्रतिशत और वर्ष 96 पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन अनुदान प्रदान करने, रूपांतरित पैशन 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने,प्रति माह तीन हजार रुपये चिकित्सा भत्ता, एक माह की पेंशन के बराबर हर साल “तीर्थ यात्रा भत्ता”,पारिवारिक पैशन धारक को मूल पैशन का 50प्रतिशत भुगतान निर्धारण, पेंशनभोगियों की आय को आय कर मुक्त करने के साथ राष्ट्रीय पेंशन नीति घोषित करने की मांग की गई।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में कुशलपाल सिंह, महेन्द्र कुमार ,ओमप्रकाश,किरेन्द्र पाल शर्मा, जगवीर सिंह,महीपाल शर्मा, ईश्वर कुमारी सिसोदिया राष्ट्रीय सचिव , सुनीता शर्मा प्रदेश सचिव,अनुराधा त्यागी ,विमल शर्मा, सारिका सिरोही सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, मधु गुप्ता जिला ज़िला महासचिव मौजूद थे।