Khabarwala 24 News New Delhi : Phir Aayi Haseen Dillruba अगर आपने 2021 में रिलीज हुई तापसी पन्नू स्टारर हसीन दिलरुबा देखी है तो ये फिल्म उस ही की आगे की कहानी जानने के लिए ये फिल्म देखें। कई नए किरदारों के साथ दिनेश पंडित की कहानियों को आगे ले जाती नजर आई । फिर आई हसीन दिलरुबा। लेकिन कहानी सही तरीके से आगे बढ़ भी पाई या नहीं? ये आप इस रिव्यू में जान सकते हैं.
फिल्म की क्या है कहानी (Phir Aayi Haseen Dillruba)
Phir Aayi Haseen Dillruba फिर आई हसीन दिलरुबा पूरी तरह से 2021 में आए इसके पहले पार्ट का सीक्वल है मतलब अगर आपने वो फिल्म नहीं देखी तो आप इस कहानी में क्या हो रहा है समझ नहीं पाएंगे। रिशु और रानी की कहानी इस बार आगरा में आगे बढ़ती नजर आ रही है। फिल्म में कई नए किरदार जुड़े हैं जो अच्छे खासे ट्विस्ट लेकर आते हैं।
Phir Aayi Haseen Dillruba रानी की जिंदगी में एक और मर्द की एन्ट्री दिखाई गई है जो रानी के प्यार में पड़ चुका है लेकिन रानी रिशु से मोहब्बत निभाएंगी या इस नए प्यार की हो जाएंगी ये देखना काफी दिलचस्प है। फिल्म की कहानी पर खूबन का लाल रंग और चढ़ता नजर आ रहा है यानि कि कई और मर्डर भी इस बार देखने को मिलते हैं।
फिल्म कैसी है (Phir Aayi Haseen Dillruba)
Phir Aayi Haseen Dillruba तापसी पन्नू के इस सीक्वल ने दिखाया है कि जरूरी नहीं फिल्मों के सीक्वल हर बार खराब ही हो। कहानी को आगे भी अच्छे से पिरोया जा सकता है और यहां वो हुआ भी है। हालांकि कुछ जगह आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि फिल्म थोड़ी स्लो चल रही है लेकिन आगे आने वाले ट्विस्ट आपको सीट से उठने नहीं देंगे। हम सब जानते हैं हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा की रानी दिनेश पंडित की किताबों की फैन हैं।
Phir Aayi Haseen Dillruba लेकिन हो सकता है तापसी पन्नू का डायलॉग “पंडित जी कहते हैं…” आपको बार बार सुनने में अच्छा ना लगे। इस बार फिल्म में इंटीमेट सीन्स पिछली बार के मुकाबले कम देखने को मिली है। कहानी को इस सिरे पर छोड़ा गया है जहां उसे आगे बढ़ाने की गुंजाइश बाकी रहे।
फिल्म में किशोर कुमार की आवाज में बज रहा गाना ‘एक हसीना थी’ फिल्म के बेहतरीन हिस्सों में से एक है। फिल्म के पार्ट 1 और पार्ट 2 से ये साफ पता चल रहा है कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के मेकर्स इसके लिए एक लॉयल ऑडियन्स बनाना चाहते हैं जो इसके हर पार्ट की कहानी को याद रखते हुए अगला पार्ट देखना चाहे।
फिल्म में एक्टिंग (Phir Aayi Haseen Dillruba)
फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ-साथ नए किरदारों के तौर पर सनी कौशल, जिम्मी शेरगिल और भूमिका दुबे देखने को मिलेंगे। फिल्म में हर एक एक्टर का काम शानदार है। फिल्म का हर कैरेक्टर कहानी के साथ-साथ और डार्क होता दिखाई देगा। खासकर कि सनी कौशल की एक्टिंग कमाल की है, जिस तरह का किरदार उन्हें दिया गया उन्होंने उसके साथ जस्टिस किया है। भूमिका दुबे भी अपने किरदार में काफी अच्छी लगी हैं। जिम्मी शेरगिल नए पुलिस अफसर के तौर पर नजर आए हैं जो कहानी के पहले पार्ट में मारे गए नील के काफी करीबी रिश्तेदार दिखाई गए हैं। इसके साथ ही पिछली बार की तरह तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी ने प्यार और खून के लाल रंग से भरी इस कहानी का रंग इस बार भी अपनी एक्टिंग से और गहरा कर दिया है।
फिल्म का डायरेक्शन (Phir Aayi Haseen Dillruba)
फिर आई हसीन दिलरुबा का डायरेक्शन किया है जयप्रद देसाई ने और फिल्म की राइटर हैं कनिका ढिल्लों। डायरेक्शन और लेखन दोनों ही कमाल के हैं। फिल्म का डायरेक्शन और स्टोरी फ्लो देखकर आपको ये महसूस होता है कि आप किसी किताबी कहानी को स्क्रीन पर देख रहे हैं। दिनेश पंडित की कहानी को असली किरदारों के जरिए कैसे बयान किया जाए ये काम जयप्रद देसाई ने काफी बखूबी किया है।