Friday, July 5, 2024

Phone Overheating Issues Summer स्मार्टफोन का गलत तरीके से इस्तेमाल दे सकता है ओवरहीटिंग को निमंत्रण, घबराएं नहीं, इन 5 टिप्स से तुरंत करें ठंडा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Phone Overheating Issues Summer चाहे आपका फोन महंगा हो या सस्ता, स्मार्टफोन का गलत तरीके से इस्तेमाल ओवरहीटिंग को निमंत्रण दे सकता है। कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से फोन ओवरहीट हो जाता है। इससे फोन के फटने का भी खतरा रहता है। अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ आदतों को बदलना होगा। आइए उन पांच आदतों के बारे में बात करते हैं जो आपके फोन को गर्म कर देती हैं।

स्मार्टफोन गर्म होने के 5 कारण (Phone Overheating Issues Summer)

ज्यादा इस्तेमाल भी नुकसानदेय : Phone Overheating Issues Summer अगर आप लगातार कई घंटों तक गेम खेलते हैं, वीडियो देखते हैं या हैवी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो फोन का प्रोसेसर ज्यादा काम करता है और फोन गर्म होने लगता है।

चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करें : कई लोग चार्जिंग के दौरान भी फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे फोन की बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और फोन गर्म हो जाता है।

फोन को सीधी धूप में ना रखें : Phone Overheating Issues Summer अगर आप फोन को सीधी धूप में रखते हैं, तो फोन की बैटरी और आंतरिक घटक गर्म हो जाते हैं।

मोटा, रबर या ख़राब कवर : अगर आप फोन पर मोटा या रबर कवर इस्तेमाल करते हैं तो फोन की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और फोन गर्म होने लगता है।

वायरस या मैलवेयर का खतरा : Phone Overheating Issues Summer कभी-कभी लोग अज्ञात लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे वायरस और मैलवेयर का खतरा पैदा हो जाता है। ये खतरनाक वायरस और मैलवेयर फोन के ज़्यादा गरम होने का कारण भी बन सकते हैं।

फोन को ठंडा करने के तरीके (Phone Overheating Issues Summer)

फोन को तुरंत बंद कर दें: Phone Overheating Issues Summer अगर आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो सबसे पहले उसे बंद कर दें। इससे फोन का प्रोसेसर ठंडा हो जाएगा और फोन की बैटरी पर दबाव भी कम पड़ेगा।

गर्म होने पर कवर हटा दें: अगर आप फोन पर कवर रखते हैं और फोन गर्म हो जाता है तो उसे हटा दें। इससे फोन की गर्मी आसानी से खत्म हो जाएगी।

किसी ठंडी जगह पर रखें: Phone Overheating Issues Summer अगर फोन गर्म हो रहा है तो उसे किसी ठंडी जगह पर रखें, जैसे पंखे के सामने या वातानुकूलित कमरे में। इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें.

चार्ज करना तुरंत बंद करें: फोन को चार्जिंग से हटा लें और ठंडा होने तक चार्ज न करें।

अनावश्यक ऐप्स बंद करें: Phone Overheating Issues Summer उन ऐप्स को बंद या अनइंस्टॉल करें जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं। इससे फोन का प्रोसेसर कम काम करेगा और फोन ओवरहीटिंग से बचा रहेगा।

वायरस के लिए स्कैन करें: अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर हो सकता है, तो किसी अच्छे एंटी-वायरस ऐप से फोन को स्कैन करें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!