Khabarwala 24 News Pilkhuwa(Hapur): Pilkhuwa Crime News कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव मसौता के जंगल में हरियाणा के जनपद मेवात के नूंह के गांव सूद ताबडो निवासी एक 26 वर्षीय शिक्षक सुरेंद्र का शव जामुन के पेड़ पर लटका मिला है। शव मिलने की सूचना पर तुरंत पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले दो दिनों से शिक्षक किसी मानसिक अवसाद में था। मृतक हरियाणा से एक ट्राला में बैठकर घटना स्थल तक पहुंचा था और देर रात मृतक की वार्ता अपनी मां से भी हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Pilkhuwa Crime News)
पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव लाखन निवासी अनिल का मसौता के जंगल में खेत है, जिसमें गेहूं की फसल है। मंगलवार को जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो खेत के बीच में जामुन के पेड़ पर उन्हें एक युवक का शव लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और उसके कपड़ों से मिले दस्तावेजों से मृतक की पहचान की और घटना की जानकारी उनके परिजन को दी।
पुलिस ने शुरू की जांच (Pilkhuwa Crime News)
पुलिस के अनुसार हरियाणा के जिला नूंह के गांव सूद ताबड़ों निवासी शिक्षक धर्मपाल के दूसरे नंबर के पुत्र सुरेंद्र भी एक प्राइमरी पाठशाला में डेढ़ वर्ष पूर्व शिक्षक के पद पर तैनात हुए थे। सोमवार की सुबह वह अपने घर से विद्यालय के लिए निकले थे। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने उन्हें फोन किया लेकिन, उनका फोन बंद था। रात लगभग दो बजे उनकी फोन पर अपनी मां से बात हुई थी।
जिसमें मृतक ने अपनी मां से बताया था कि उसे कुछ अच्छा नहीं लग रहा है और वह हरियाणा से ट्रोला में बैठकर पिलखुवा के जंगल तक पहुंचा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।