Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : पिलखुवा के गोयल रिजेन्सी मे चल रही श्री गणेश शिव महापुराण कथा का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकडो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पंडित यश पाराशर ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन कराया। जिसमें विश्व कल्याण के लिए आहुति दी गई। व्यास पंडित मोहित भारद्वाज ने कहा कि राम राम बोलने से ही 108 जाप पूरे हो जाते है । उन्होंने कहा कि मानव को अच्छे-अच्छे कर्म करते रहना चाहिए जिसका फल मानव को अगले जन्म में मिलता है। जीवन मे सत्यता और विश्वाश होना जरूरी है ।एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल है । इसलिए भगवान को रोज एक लोटा जल चढ़ाना चाहिए। कर्म का भोग भोगना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि अपने मां बाप से डरो या ना ङरो,भगवान से डरो या ना डरो, पर अपने कर्म से डरना चाहिए। क्योंकि कर्म का भोग भोगना पड़ता है ।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर व्याह पंडित मोहित भारद्वाज , आचार्य यश पाराशर, गोपाल शास्त्री ,रोहतास, श्याम,मूलचन्द,पंडित दिनेश, दिव्या अग्रवाल, मंजू सिंघल, अंजना गुप्ता,पूनम सिंघल,प्रिया गोयल,सोनिया कंसल, मधु मित्तल, प्रीति मित्तल, रेखा सिंघल,ज्योति, वंदना, प्रियंका, रुचि, सिंधु त्यागी, मानशी,राखी,प्रिया गोयल, नीतू वर्मा ,सचिन मित्तल, कपिल अग्रवाल, कपिल वर्मा, नीतीश गुप्ता, अनुज सिंघल, अंकित अग्रवाल,जय भगवान सिंघल,सलभ शर्मा, लक्ष्य अग्रवाल सहित सैकङो महिलाओ और पुरुष शामिल थे।