Pilkhuwa News Khabarwala 24 News Pilkhuwa:जनपद की पिलखुवा कोतवाली पुलिस और गोकश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोकश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला
सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस डूहरी पेट्रोल पंप पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच में एक संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
कौन है घायल आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम मारूफ पुत्र शरीफ निवासी दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वरजनपद हापुड़ बताया है।
शातिर अपराधी है घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध गौकशी एवं पशु क्रूरता आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत हैं एवं अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, एक बाइक बरामद की गई है।