Pilkhuwa News Khabarwala 24 NewsPilkhuwa(Hapur): केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद जनरल वी.के.सिंह ने अग्निशमन एवं आपात सेवा/अग्निकांडों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए थाना धौलाना के यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में सांसद निधि से निर्मित अग्निशमन वाटर बाउजर (क्षमता 12000 लीटर) एवं फोम टेंडर (क्षमता 5000 लीटर) का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को प्रदत्त अत्याधुनिक संसाधनों से सृजित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उद्यमियों ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।
![Pilkhuwa News केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दो दमकल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अग्निकांडों पर जल्द पाया जाएगा काबू Union Minister of State General VK Singh](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/08/Union-Minister-of-State-General-VK-Singh--300x200.jpg)
सोमवार की दोपहर केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह ने यूपीसआईडीसी क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान एक करोड़ के दो दमकल वाहनों को आम जनता की सेवा के लिए समर्पित किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बीते कई वर्षो से उद्यमी औद्योगिक क्षेत्र में दमकल केंद्र की मांग कर रहे हैं। दोनों वाहन नियमित रूप से औद्योगिक क्षेत्र में ही दिन-रात अपनी सेवा देंगे। जिसके चलते आग लगने की किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत ही काबू में पाया जा सकेगा। जिसके चलते उद्यमियों को भारी नुकसान से बचाया जा सकेगा।
![Pilkhuwa News केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दो दमकल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अग्निकांडों पर जल्द पाया जाएगा काबू General VK Singh](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/08/General-VK-Singh--300x191.jpg)
मुख्य फायर अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने दो दमकल वाहन फायर विभाग को अपनी निधि से उपलब्ध कराए है। जिसमें पानी का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाने वाले वाहन की कीमत लगभग 39 लाख और केमिकल जिसे हम फॉम टेंडर कहते हैं ।उसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये है। पहले जहां औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की घटना पर 17 किलोमीटर दूर से आना पड़ता था। अब मात्र 5 मिनट की दूरी पर ही अग्निशमन का वाहन उपलब्ध रहेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, बबलू चौधरी, मयंक गोयल, दीपक शर्मा,निशांत सिसोदिया ,अजीत तोमर, शैलेंद्र राणावत ,कुलदीप चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![Pilkhuwa News केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दो दमकल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अग्निकांडों पर जल्द पाया जाएगा काबू add1](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/08/add1-284x300.jpg)