IGRS Khabarwala24 News Pilkhuwa (hapur) : आइजीआरएस संदर्भों का सितंबर माह में कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने शत प्रतिशत निस्तारण किया। राज्य स्तर पर थाने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने दी प्रशस्ति पत्र (IGRS)
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माह सितंबर 2023 में आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण की समीक्षा कर राज्य स्तर पर थानों की रैंकिंग निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार थाना पिलखुवा द्वारा माह सितंबर 2023 में आईजीआरएस संदर्भों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसकी उन्होंने सराहना की है।
क्या बोले थाना प्रभारी (IGRS)
कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आइजीआरएस से संबंधित सभी मामलों को गंभीरता से लिया गया था। उनके साथ नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। जिसके चलते उन्होंने माह सितंबर में आइजीआरएस संबंधित मामलों का निस्तारण कर पाए।