Khabarwala 24 News New Delhi : Pitru Paksha 2024 घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि के लिए पितरों का आशीर्वाद होना बेहद जरूरी है माना जाता है। पितर अगर प्रसन्न होते हैं तो वंशजों को खूब तरक्की मिलती है साथ ही सुख समृद्धि भी बनी रहती है। ऐसे में अगर आप पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृपक्ष के दिनों का इंतजार कर रहे हैं तो इससे पहले ही आप कुछ आसान से उपायों को करके पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें मोक्ष दिला सकते हैं तो आइए जानते हैं इन्हीं आसान उपायों के बारे में…
पितरों को मोक्ष दिलाएंगे ये उपाय (Pitru Paksha 2024)
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिन पितरों को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है उनके परिजनों को गीता के 18 अध्याय का पाठ करना चाहिए। मगर कोई भी इन सभी अध्याय का पाठ करने में समक्ष नहीं है तो उसे पितृ मुक्ति से जुड़ा गीता का सातवां अध्याय जरूर पढ़ना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
घर की दक्षिण दिशा में लगे फाेटो (Pitru Paksha 2024)
वास्तु और ज्योतिष अनुसार घर की दक्षिण दिशा में अगर पितरों की तस्वीर लगाई जाए। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं साथ ही उनका आशीर्वाद घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि लेकर आता है। लेकिन भूलकर भी पितरों की तस्वीर को घर के बेडरूम, रसोई, मंदिर या फिर ऐसी जगह पर नहीं लगानी चाहिए। जहां पर इनकी मनाही होती है। ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता आती है।