Hapur News Khabarwala 24 News Hapur : एसएसवी कॉलेज में महाविद्यालय की डीन डॉक्टर नीनू अग्रवाल, डॉक्टर संगीता अग्रवाल डॉक्टर स्वागता बासु तथा डॉक्टर एम एस बघेल के निर्देशन में पौधारोपण किया गया। जामुन, सतावर, सागौन, अर्जुन, गुलमोहर, केसिया, पीपल व नीम आदि के पौधों को रोपित किया गया। वृक्षारोपण अभियान की इंचार्ज डा॰ संगीता अग्रवाल ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके घर के आसपास उचित जगह पर लगाने के लिए पौधे प्रदान किए गए तथा उनको उत्साहित किया कि वह अपने घर के आस-पास मोहल्ले में भी जहां भी उचित हो पौधेलगाएं। जिससे कि हमारे चारों ओर एक हरित-आवरण बन सके। यही आवरण हमारी वायु, वातावरण तथा भूगर्भीय जल आदि को परिष्कृत करता है।
महाविद्यालय की डीन डॉक्टर नीनू अग्रवाल ने विद्यार्थियों को पौधों के उपयोग तथा लोकोपवादों के बारे में उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया साल, शीशम, सागौन आदि के पौधे हमे इमारती लकड़ी प्रदान करते हैं। पीपल एकमात्र ऐसा महावृक्ष है जो कि 24×7 ऑक्सीजन देता है। इसलिए ज्यादा प्रदूषण वाली जगहों पर इसका होना आवश्यक है।
इस अवसर पर संजय कुमार, डॉ गीता तथा डॉ इंदु, डॉ शालू तथा सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।