plantation Khabarwala24News Hapurः विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के जोया एवं बृजघाट टोल प्लाजा पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं आई.आर.बी. के तत्वाधान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अनुज कुमार जैन के द्वारा जोया एवं बृजघाट टोल प्लाजा पर वृक्षारोपण plantation किया गया।
अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ
अनुज कुमार जैन द्वारा टोल प्लाजा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने एवं प्लास्टिक की उपयोगिता को समाप्त करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री अनुज कुमार जैन ने सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण के महत्व एवं इसे को बचाने हेतु अपने परिवार मित्रों एवं आसपास के लोगों को पर्यावरण को बचाने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर वृक्षारोपण plantation कार्यक्रम में रोहित सिंह प्रबंधक भा.रा. रा. प्राधिकरण, हेमंत पारीक महाप्रबंधक आई.आर.बी., ललित मोहन तिवारी महाप्रबंधक आई. आर. बी, सतीश चौरसिया प्रबंधक आई.आर.बी, धनाजी डोंगरे प्रबंधक (जोया टोल) एवं समस्त टोल कर्मचारी मौजूद रहे।