Khabarwala 24 News New Delhi : PM Internship Scheme भारत में पिछले कुछ सालों से बेरोजगारी दर काफी बढ़ी है। इसी वजह से भारत सरकार युवाओं के लिए अब नए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है। भारत सरकार देश की युवाओं के लिए नई-नई स्कीम लाती है. जिससे उन्हें रोजगार मिलने में सहायता होती है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट पेश करते हुए युवाओें के लिए इंटर्नशिप की घोषणा की थी। इसके बाद अब इस पीएम इंटर्नशिप योजना का पोर्टल लॉन्च भी कर दिया गया है। इंटर्नशिप पोर्टल लांच होने के मात्र 24 घंटे के भीतर ही इस योजना में लाखों युवाओं ने आवेदन दिए हैं।
1.50 लाख से ज्यादा आवेदन (PM Internship Scheme)
भारत सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने पोर्टल जारी कर दिया। पोर्टल लांच होने के बाद मात्र 24 घंटे के भीतर ही डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन जमा हो चुके हैं और अभी इसमें बहुत इजाफा देखने को मिल सकता है। सरकार की इस योजना के तहत देश की टॉप कंपनियों में युवाओं को 1 साल तक के लिए इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इसके बाद युवाओं को जाॅब मिलने में काफी आसानी होगी।
किन युवाओं को मिलेगा मौका (PM Internship Scheme)
भारत सरकार ने इस इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को अप्लाई करने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं। योजना के तहत 21 साल से 24 साल की उम्र तक के युवा इसमें आवेदन दे सकते हैं। युवाओं की हाई स्कूल तक आईटीआई का सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा होना जरूरी है या फिर बीए, बीएससी, बीकॉम बीसीए, बीबीए या बी फार्मा जैसी डिग्री होनी चाहिए। अगर कोई डिस्टेंस प्रोग्राम से पढ़ाई कर रहा है तो इस योजना का आवेदन कर पाएगा।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन (PM Internship Scheme)
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। सारी मांगी गई जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आखिर में फार्म सबमिट कर दें। बता दें इंटर्नशिप में युवाओं को हर महीने 5000 रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा 6000 रुपये का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा।