Khabarwala 24 News Hapur: PM Kusum Yojana सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने भोले भाले लोगों से ठगी करने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है। अब एेसा ही एक मामला यहां प्रकाश में आया है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा निवासी एक युवक से उसकी माता के नाम पर पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत कृषि सोलर पंप लगाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने 1.26 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने थाना साइबर क्राइम में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, साइबर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला (PM Kusum Yojana)
गांव ददायरा निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसने अपनी मां के नाम पर 28 फरवरी को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत कृषि सोलर पंप का आवेदन किया था। 13 मार्च को समय करीब साढ़े 12 बजे उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति अपने आप को कृषि विभाग में कर्मचारी बताया। आरोपी ने उससे कहा कि आपने अपनी मां के नाम पर जो सोलर पंप का आवेदन किया है, अभी तक उसका भुगतान नहीं कराया गया है। अब तारीख निकल चुकी है, आप अभी भुगतान नहीं कराते हो तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
30 अप्रैल तक सोलर पंप लगवाने का दिया आश्वासन (PM Kusum Yojana)
पीडि़त ने आरोपी की जांच करने के लिए उससे आवेदन की जानकारी मांगी। आरोपी ने उसके व्हाट्सअप पर आवेदन संबंधी जानकारी भेज दी। ऐसा होने पर पीड़ित को आरोपी पर विश्वास हो गया और आरोपी ने पैसे ट्रांसर्फर कराने के लिए उसे अपने खाते की डिटेल भेज दी। पीडि़त ने 13 मार्च को समय दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आरोपी के खाते में 1.26 लाख रुपये ट्रांसर्फर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे सोलर पंप के लिए भुगतान किए जाने की 1.26 लाख रुपये की रसीद भेज दी और 30 अप्रैल को सोलर पंप लग जाएगा की बात कही।
एेसी हो सकी ठगी की जानकारी (PM Kusum Yojana)
पीडि़त ने आरोपी के दिए नंबर पर कॉल करने की कोशिश की। आरोपी ने फोन उठाकर अपना फोन बंद कर दिया। इसके बाद उसने कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर इसकी पूछताछ की तो विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने ऐसा कोई फोन यहां से न जाने की जानकारी पीडि़त को दी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।