Saturday, July 6, 2024

PM MODI JAPAN YATRA : तीन देशों की यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी , भारता का जी-7 से लेकर क्वाड तक दिखेगा जलवा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

PM MODI JAPAN YATRA Khabarwala24News Newdelhi:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (19) को छह दिनों के लिए विदेश दौरे पर रवाना होने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। जापान में होने वाले G-7 के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल होंगे और उनका जापान दौरा 19 से 21 मई तक रहेगा। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सभी की निगाह लगी हुई हैं।

PM MODI  पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो से मुलाकात करेंगे। जापान की अध्यक्षता में हो रहे G-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ G-7 सत्रों में बोलेंगे। जानकारी के अनुसार, इन सत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.

क्या हैं पीएम मोदी के दौरे की अहम बातें

प्रधानमंत्री PM MODI  नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष किशिदा फुमियो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। G-7 के शिखर सम्मेलन से इतर सहयोगी देशों के अन्य नेताओं के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होगी।

इस दौरान जापान में ही क्वाड संगठन (QUAD) के नेताओं की भी बैठक होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह पर अमेरिका के पीएम जोसेफ बाइडेन G-7 शिखर सम्मेलन और क्वाड की बैठक का हिस्सा लेंगे।

क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीस, अमेरिका के प्रधानमंत्री जोसेफ बाइडेन, जापान के पीएम किशिदा फुमियो और भारत के PM MODI  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचेंगे।

G-7 शिखर सम्मेलन में भारत को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। G-7 संगठन में फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा और यूरोपीय संघ शामिल है। इससे पहले पीएम मोदी ने बीते साल 27 जून को जर्मनी में G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

22 मई को PM MODI  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC111 शिखर सम्मेलन) के लिए फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

2014 में लॉन्च किए गए FIPIC में भारत के साथ 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं। जो कुक द्वीपसमूह, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, फ़िजी, किरिबाती, नाउरू, नियू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, मार्शल द्वीप समूह गणराज्य, समोआ, सोलोमन इस्लैंडस, टोंगा, तुवालू और वानुअतु हैं।

पापुआ न्यू गिनी में PM MODI  प्रधानमंत्री मोदी के द्विपक्षीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ बैठक शामिल हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!