Thursday, April 24, 2025

PM Modi on MRI अब टेस्ट की कीमत होगी कम, भारत ने बना ली अपनी पहली स्वदेशी MRI मशीन, WITT में बोले मोदी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi on MRI भारत ने हेल्थ सेक्टर में अपनी पहली स्वदेशी MRI मशीन विकसित कर ली है, जिसे अक्टूबर तक एम्स दिल्ली में टेस्टिंग के लिए इंस्टॉल किया जाएगा। इस बड़ी उपलब्धि का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (WITT) समिट में जिक्र किया। दरअसल, मेड इन इंडिया MRI मशीन के आने से भारत को मेडिकल टेक्नोलॉजी में अधिक आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। हमारे पास देश में सर्वश्रेष्ठ टैलेंट है और हम चाहते हैं कि हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उपकरण भी हों।

मेड इन इंडिया का जिक्र (PM Modi on MRI)

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम भारत की मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंसी का नया रूप देख रहे हैं। अभी तीन-चार दिन पहले ही सूचना मिली है कि भारत ने अपनी पहली MRI मशीन बना ली है। इतने दिनों तक हमारे यहां विदेशी MRI मशीन थी अब मेड इन इंडिया MRI मशीन होगी तो जांच की कीमत भी बहुत कम हो जाएगी। आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान ने देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को एक नई ऊर्जा दी है।

भारत मैन्युफैक्चरिंग हब (PM Modi on MRI)

पीएम मोदी ने कहा कि पहले दुनिया भारत को ग्लोबल मार्केट कहती थी। आज वही दुनिया भारत मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर देख रही है। ये सफलता कितनी बड़ी है। इसके उदाहरण हर सेक्टर में देखने को मिलेंगे। इस कदम का उद्देश्य ट्रीटमेंट कॉस्ट और इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइसेस पर निर्भरता को कम करना है। मौजूदा समय 80-85 फीसदी उपकरण भारत आयात करता है।

क्या करती है MRI मशीन? (PM Modi on MRI)

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम. श्रीनिवास का कहना है कि भारत में क्रिटिकल केयर, पोस्ट ऑपरेटिव केयर, आईसीयू, रोबोटिक्स, एमआरआई सहित तमाम उपकरण आयात किए जाते हैं और 80 से 90 प्रतिशत गैजेट महंगे होते हैं और बेहद जरूरी भी। दुनिया में इस तरह के सर्वश्रेष्ठ उपकरण होने के बाद हमें भी लगता है कि क्या हम भारत में ऐसा नहीं कर सकते। MRI स्कैनर एक नॉन-इनवेसिव मेडिकल इमेजिंग टेस्ट है, जिसका उपयोग सॉफ्ट टिश्यू को देखने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles