Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi on The Savarmati Report प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। पीएम मोदी संसद पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी सभागार पहुंचे और वहां उन्होंने फिल्म देखी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म के निर्माताओं की सराहना की और कहा कि मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुए। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की क्या है कहानी (PM Modi on The Savarmati Report)
धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से उजागर हुई सच्चाई (PM Modi on The Savarmati Report)
भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को ‘शानदार फिल्म’ बताते हुए कहा कि इसके प्रदर्शन से जो सच्चाई हम सभी से छिपाई गई थी, वह उजागर हुई है। एकता कपूर द्वारा निर्मित एवं धीरज सरना द्वारा निर्देशित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह वर्ष 2002 के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म है। हेमा मालिनी अचानक रविवार को मथुरा पहुंचीं और रूपम सिनेमा हॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी।
फिल्म निर्माता एकता कपूर के प्रयास की तारीफ (PM Modi on The Savarmati Report)
फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ”यह बहुत अच्छी फिल्म है। इसमें दिखाया गया है कि वास्तव में क्या हुआ था।” भाजपा सांसद ने कहा, ”लोगों को अब तक इस घटना (गोधरा कांड) के बारे में बहुत ही गलतफहमियां थीं, कहा जा रहा था कि यह एक दुर्घटना थी। लेकिन, इस फिल्म से मालूम पड़ता है कि ऐसा नहीं था। हम सब जानते हैं कि कई वर्षों से सच्चाई को छिपाकर रखा गया था। फिल्म निर्माता एकता कपूर के प्रयास की तारीफ की।
हर बार हिन्दुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है (PM Modi on The Savarmati Report)
हेमा ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के संबंध में कहा, ”जो हो रहा है वह अच्छा नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हमने सरकार से इस बारे में कहा है। प्रधानमंत्री से भी इस पर बात की है। सरकार भी इस पर काम कर रही है।” अभिनेत्री ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि ताज्जुब है कि इतने वर्षों से सभी (हिन्दू-मुसलमान) मिलजुल कर रह रहे थे। अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि सब कुछ बदल गया। हर बार हिन्दुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है।