PM Modi Khabarwala 24 News New Delhi:देश के जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश पहुंच गए है। सीमावर्ती इलाके लेपचा में पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाई।

पीएम मोदी ने इस मौके पर एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंच गया हूं। इस दौरान पीएम मोदी सेना की जैकेट और टोपी में नजर आए।

आपको बता दें कि रविवार को पूरे देश में दीपावली मनाई जा रही है। हालांकि देश की सीमा की सुरक्षा में जुटे जवान ड्यूटी की वजह से अपने घर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में जवानों को परिवार की याद ना आए इसलिए पीएम मोदी हर साल देश के अलग-अलग सीमाई क्षेत्रों में जवानों के साल मिलकर दीपावली मनाते हैं। पीएम मोदी ने लेपचा पहुंचकर न सिर्फ जवानों से मुलाकात की बल्कि उनका हाल चाल भी जाना।

कब कहां मनाई पीएम मोदी ने दीपावली (PM Modi)
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर सियाचिन में तैनात जवानों के साथ खुशिया बांटी थी। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र है और वहां की परिस्थितियां बहुत कठिन हैं। पीएम मोदी इस मौके पर जवानों को मिठाई भी खिलाते हैं। 2015 में पीएम मोदी ने कारगिल में तैनात जवानों के साथ दीपावली मनाई थी। कारगिल युद्ध में भारत की जीत के लिए यह एक ऐतिहासिक स्थान है। 2016 में पीएम मोदी ने लद्दाख में तैनात जवानों के साथ दीपावली मनाई थी।
