Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi resigned लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। मगर एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आज सुबह मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई। इस बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने पर फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी और अपना इस्तीफा देने राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
राष्ट्रपति मुर्मू को इस्तीफा सौंपा (PM Modi resigned)
उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा। सात जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
सरकार बनाने की कोशिशें तेज (PM Modi resigned)
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इस चुनाव में किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं। हालांकि, सरकार बनाने के लिए बीजेपी की निर्भरता जेडीयू और टीडीपी पर है। उधर, कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन का भी जोश हाई है।
खेमे को नए सहयोगियों की मदद (PM Modi resigned)
भले ही इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से कुछ दूर रह गया हो लेकिन उनके खेमे को नए सहयोगियों की मदद से मोदी को सत्ता से बेदखल करने की प्लानिंग जरूर हो रही है। इस पूरी कशमकश के बीच आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन की बैठकें हो रही हैं। मोदी कैबिनेट अपना इस्तीफा सौंप चुकी है और नई सरकार के गठन के लिए बीजेपी तैयारी कर रही है।