Khabarwala 24 News Hapur : PM Road Scheme हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भटियाना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 11.220 करोड़ की स्वीकृति निर्मित 10.690 किलो मीटर मेरठ बदायूं मार्ग से भटियाना सपनावत ग्रामीण मार्ग का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल ने कहा कि मोदी ,योगी ने देश और प्रदेश मैं रिकॉर्ड विकास कार्य किए है।
ये रहे मौजूद (PM Road Scheme)
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी ,सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल ,जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अमित सिवाल, अमित चौधरी, सरवन तोमर , प्रेमपाल प्रधान, के.पी. राणा ,प्रधान पति सुधीर, सचिन त्यागी,अमित सिसोदिया , सुरेंद्र ठेकेदार सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।