Khabarwala 24News इमरान अली,Hapur(Crime News): कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर में लवारिस खड़ी मिली एक कार से पुलिस ने 10 दिन पूर्व 120 किलो डोडा बरामद किया था। जबकि आरोपी के बारे में पता नहीं चल सका था। पुलिस ने कार में लगे फास्टैग के माध्यम से पंजाब के पटियाला निवासी संदीप को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि गिरफ्तार किए गए आरोपित के एक साथी को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि 23 मार्च को क्षेत्र अंतर्गत गांव अल्लाबख्शपुर के निकट पुलिस ने एक लावारिस कार को बरामद करते हुए उसमें रखा 120 किलो डोडा बरामद किया था। डोडा बरामद किए जाने के बाद पुलिस ने कार पर लगे फास्टैग के माध्यम से पंजाब के पटियाला थाना बख्शीबाला के गांव असे माजरा निवासी संदीप कुमार को पटियाला से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि 23 मार्च को वह अपने पड़ोसी गांव में रहने वाले अजय के साथ अमरोहा के हसनपुर में रहने वाले नाजिम से 120 किलो डोडा लेकर घर लौट रहे थे। लेकिन कार खराब हाेने केे कारण वह कार को छोड़ कर चले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित के अलावा उसके फरार साथी और डोडा बेचने वाले आरोपित की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।