khabarwala24 NewsHapur: चोरी (Chori)के एक मा्मले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार मोहल्ला जसरूपनगर का रहने वाला है। वह घर बंद कर अपनी भांजी की शादी में गया था। पीछे ने चोरों ने नगरी, आभूषण चोरी कर लिया था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
क्या है मामला
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर निवासी कृष्णपाल ने बताया कि 15 फरवरी को उसकी भांजी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वे अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर चले गए थे। दो दिन बाद 15 फरवरी को वे घर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। घर की हालत देखकर परिवार के होश उड़ गए। चोर यहां से लाखों रुपये के आभूषण और एक लाख तीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल लिया, चोर कीमती कपड़ों तक ले गए। पीडि़त ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।