Khabarwala 24 News Hapur: Pollution शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर राहत दिलाने के लिए नगर पालिका द्वारा एंटी स्मॉग गन से शहर में छिडक़ाव कराया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा करीब 22 लाख रुपये की लागत से दो एंटी स्मॉग गन नगर पालिका को सौंपी गई है।
बढ़ते प्रदूषण से होती है दिक्कत (Pollution)
मौसम बदलने से शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है और वायु गुणवत्ता सूचांक भी लाल श्रेणी में पहुंच जाता है। ऐसे में अस्थमा रोगियों के साथ आंख में जलन होने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए नगर पालिक ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एंटी स्मॉग गन का प्रस्ताव भेजा था।
छिड़काव से मिलेगी राहत (Pollution)
एंटी स्मॉग गन पानी की बूंदों का हवा में छिडक़ाव करती है और वातावरण में फैल धुंध, धूल के कणों को हटाने का काम करती है। इसे पानी के टैंक से जोड़ा जाता है जो हाई प्रेशर के जरिए 50 से 100 माईक्रोन की छोटी बूंदों को हवा में फेंकती है। इसके साथ शहर में पेड़ों की धुलाई के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकेगा।
क्या कहते हैं अफसर (Pollution)
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दो एंटी स्मॉग गन नगर पालिका को सौंपी गई है। जरुरत पडऩे पर इनका प्रयोग किया जाएगा और शहरवासियों को इनकी सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा।