Sunday, July 7, 2024

Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Poltical News Khabarwala 24 News Shahjahanpur:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शाहजहांपुर में शुक्रवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि तीन-तीन मंत्री हैं फिर यहां के लोगों को इलाज़ नहीं मिल पा रहा है। शाहजहांपुर में पहला मेडिकल कॉलेज सपा ने शुरू किया था।

अखिलेश ने कहा कि अब नया बुखार आ गया है। बीजेपी कहती हैं कि हम विश्व गुरु बनेंगे, पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ। बीजेपी मच्छर नहीं पकड़ पा रही विश्व गुरु क्या बनेगी। उन्होंने कहा कि जिस संविधान को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने दिया आज उस पर खतरा है। जो लोग अखबार पढ़ते हैं वह जानते हैं। क्योंकि अगर भाजपा दोबारा आ गई तो हमारा वोट डालने का अधिकार छीन लेगी। अगर अधिकार हमारा छीन गया तो सोचिए क्या हम सरकार बदल पाएंगे क्या परिवर्तन कर पाएंगे। इसलिए हमारे आपको सामने एक बहुत लंबी लड़ाई है जिसे हम लोगों को जीतना है।

यहां सड़कों का बुरा हाल

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैं मंच पर बोलने आया तो देखा 2022 में बड़ा जनसैलाब उमड़ा था। उस समय लगा था कि सपा का कोई मुकाबला नहीं कर पाएगा, जब परिणाम आया कि तो यहां खाता भी नहीं खुल पाया। हम लोग शून्य रह गए। हमारे विधायक को हरा दिया गया है। हमारे राजेश यादव, नीरज मौर्य को हरा दिया गया है। सब कार्यकर्ता जानते हैं। और यह तनवीर लगातार लड़ रहे हैं। नौ बार विधायक को करीब से देखा है इन्होंने। इस जनपद में तीन-तीन मंत्री हैं। आज पूरे खजाने का कब्जा है‌‌। जयेश प्रसाद बाईपास से लेकर आए, क्योंकि हम समय से होटल नहीं पहुंच पाते हैं। यहां की सड़कों का बुरा हाल है।

कूड़ा का ढेर लगा हुआ है

अखिलेश यादव ने कहा कि आपको याद होगा प्रधानमंत्री ने पूरे देश में झाड़ू लगाया और आह्वान किया कि स्वच्छ भारत से जुड़ जाओ। लेकिन यहां के भाजपा नेताओं को क्या हो गया। यहां कूड़ा का ढेर लगा हुआ है। जानवर कूड़ा खाते दिखे। जैसे ही लखनऊ से निकले शाहजहांपुर तक सड़कों पर डिवाइडर पर जानवर दिखाई दिए। यही इनका स्वच्छ भारत है। और पता नहीं भारतीय जनता पार्टी को सांडों से कौन सा प्रेम है।

बिजली की देन नेताजी की

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की जो देन है वह नेताजी की देन है। जैसे ही शाहजहांपुर घुसा तो रोजा पावर प्लांट की ऊंची-ऊंची चिमनी दिखाई दी तो यह नेताजी की देन‌ है। एक आपका शाहजहांपुर का ऐसा इलाका है जहां कोलाघाट पुल बनाया था‌ एक पुल का पीलर टूटा उसको डबल इंजन की सरकार ठीक नहीं करा पा रही है।

Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ... Poltical News: शाहजहांपुर में गरजे अखिलेश,बोले पहले बीजेपी वाले डेंगू वाला मच्छर पकड़ कर दिखाओ...

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!