Khabarwala 24 News New Delhi : Popular Full Size SUVs अगर आप भी निकट भविष्य में नई फुल साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय ग्राहकों के बीच फुल साइज एसयूवी की डिमांड हमेशा रही है। इस सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर से लेकर एमजी ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडियाक जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। दरअसल, टोयोटा से लेकर स्कोडा जैसी दिग्गज कार निर्माता आने वाले दिनों में अपनी नई फुल साइज मार्केट में लाने जा रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 अपकमिंग फुल साइज एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में…
स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट (Popular Full Size SUVs)
स्कोडा अपनी धांसू फुल साइज एसयूवी कोडियाक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेकंड जेनरेशन स्कोडा कोडियाक भारतीय मार्केट में आने वाले महीना में लॉन्च हो सकती है। अपडेट के तौर पर नई कोडियाक में रिफ्रेश डिजाइन के साथ केबिन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में बदलाव की संभावना नहीं है।
नई एसयूवी एमजी मैजेस्टर (Popular Full Size SUVs)
एमजी भारतीय मार्केट में नई एसयूवी मैजेस्टर को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर एमजी मैजेस्टर में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 213bhp की अधिकतम पावर और 478Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। एमजी मैजेस्टर जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड (Popular Full Size SUVs)
दूसरी ओर टोयोटा फॉर्च्यूनर भी नए अवतार में भारत में एंट्री करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर अब 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भारत में एंट्री करेगी। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड में 2.8-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मौजूद रहेगा जो ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।