Khabarwala 24 News New Delhi : Positive News Tea Business एक हादसे में अपने दोनों पैर खो दिए लेकिन हार मानने के बजाय अहमदाबाद की नेहा भट्ट ने अपने आप को नई पहचान दिलाने का फैसला किया। जानिए कैसे आज वह आत्मनिर्भर बनकर पूरे शहर में मशहूर हो गई हैं। नेहा अहमदाबाद में अंपु टी नाम का एक टी स्टॉल चलाती है और दिन में 300 कप चाय बेच लेती हैं। उनके जज़्बे ने महज एक महीने में ही पूरे शहर का दिल जीत लिया है। नेहा आगे अपने इस बिज़नेस को एक ब्रांड बनाकर फ्रेंचाइजी मॉडल के तर्ज पर शुरू करना चाहती हैं ताकि अपने जैसे दूसरे Amputee को काम दे सकें।
अपने जैसे दूसरे दिव्यांगों के लिए मिसाल हैं नेहा (Positive News Tea Business)
आज से करीब दो साल पहले अहमदाबाद की नेहा भट्ट मोंटेसरी स्कूल में पढ़ाती थीं। एक दिन अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उन्होंने अपना एक पैर खो दिया। इन हालातों में भी नेहा ने हिम्मत नहीं हारी। आज वो न सिर्फ कृत्रिम पैरों के ज़रिए चल पा रही हैं बल्कि खुद का चाय बिज़नेस भी बखूबी चला रही हैं।
जुलाई 2021 में एक्सीडेंट में खाे दिया था एक पैर (Positive News Tea Business)
उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में उनका एक्सीडेंट हुआ था। उस समय उनकी बस, ट्रक के साथ टकरा गई और वह बस से नीचे गिर गईं। इस हादसे में उनके शरीर का पूरा बायां हिस्सा डैमेज हो गया था। फिर डॉक्टरों को उनके पैर का 80% हिस्सा काटना पड़ा। उस दिन के बाद से नेहा Amputee हो गईं।
Amputee को नया मुकाम दिलाने का फैसला किया (Positive News Tea Business)
दो महीने तक उन्हें हॉस्पिटल में ही रहना पड़ा। अब नेहा के लिए फिर से नौकरी करना मुश्किल था लेकिन जल्द ही नेहा को समझ आ गया कि रुकने के बजाय उन्हें आगे बढ़ना होगा। तब उन्होंने परिवार वालों के साथ से अपनी नई पहचान Amputee को नया मुकाम दिलाने का फैसला किया।
मेहनत रंग लाई और एक महीने में ही बिज़नेस हिट (Positive News Tea Business)
उन्होंने चाय बनाने का सामान लिया और एक छोटी सी टेबल से शुरुआत की। इतने सारे लोगों के लिए चाय बनाना पहले उनके लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन एक हफ्ते की मेहनत के बाद वह इस काम में माहिर हो गईं। उनकी मेहनत रंग लाई और एक महीने में ही उनका बिज़नेस हिट हो गया।