Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur) इमरान अली : केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने बृहस्पतिवार नगर के पोस्ट आफिस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पोस्ट आफिस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सरकार की विभिन्न सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और आमजन से भी संवाद करके, उनके अनुभव व समस्याओं का संज्ञान लिया, और उस पर आवश्यक निर्देश दिए।
दोपहर को पोस्ट आफिस पहुंचे संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने कहा कि डाक विभाग की पहुंच देश के हर नागरिक तक है। डाक विभाग द्वारा ग्राहकों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराई जाने के लिए किए जा रहे तकनीकी उन्नयन का भी उन्होंने जायजा लिया।
चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डाक विभाग अपनी सेवाओं की पहुंच को देश के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के सपने को पूरा करने में डाक विभाग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। इंटरनेट सुविधाओं के बढ़ने के बाद हर ग्राहक को बेहतर सुविधा मिल सके यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन कर्मयोगी में डाक विभाग बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। इस मिशन के तहत हर अधिकारी व कर्मचारी को “नागरिक केंद्रीत” सेवाएं प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पोस्ट आफिस में महिला बचत खाता, सुकन्या योजनाओं सहित अन्य योजनाओं से बहन बेटियों काे सम्मान देने का काम किया गया है।
डाककर्मियों की प्रशंसा की
केंद्र सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ आनलाइन पहुंचाने के लिए उन्होंने डाक कर्मियों की प्रशंसा कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहें।