Khabarwala 24 News New Delhi : Powerful Actor Bobby Deol देओल फैमिली के दमदार एक्टर बॉबी देओल हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड स्टार काम कर रहे हैं। बॉबी ने अपने सुपरस्टार पिता धर्मेंद्र की फिल्मों में चाइल्ड स्टार काम किया है। फिल्म थी धर्मवीर, जिसमें उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र के बचपन का रोल प्ले किया था। फिल्म धर्मवीर 1977 में रिलीज हुई थी और इस वक्त बॉबी की उम्र 5 से 6 साल की थी। वहीं, फिल्म में बॉबी देओल को अपने पिता के बचपन का रोल कैसे मिला इस पर इस पर एक्टर ने खुलासा किया है। वैसे बॉबी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और बीते साल एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी।
धर्मवीर में ऐसे मिला काम (Powerful Actor Bobby Deol)
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया, ‘मैं 5 से 6 साल का था। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था। पापा की फिल्म धर्मवीर की शूटिंग हो रही थी और उन्हें एक बच्चा चाहिए था, जिसकी टांगे पापा की तरह हैवी हो, लेकिन उन्हें ऐसा कोई भी बच्चा नहीं मिल पाया। वहीं, एक मिला भी तो वह काफी कमजोर था फिर पापा ने मुझसे पूछा, मेरा रोल करोगे? मैंने हां कह दिया, जब हम बच्चे होते हैं तो हमें किसी तरह का डर और हिचकिचाहट नहीं होती है, क्योंकि वो उम्र बेहद खूबसूरत होती है।
रातों-रात तैयार हुई ड्रेस (Powerful Actor Bobby Deol)
जब बॉबी से लेदर ड्रेस पर बात हुई तो एक्टर ने कहा, ‘यह ड्रेस रातों-रात तैयार हुई थी, क्योंकि हमें अगले दिन शूट करना था और उन दिनों मैंने अंडरवियर नहीं पहना था। मैं शूटिंग कर रहा था। उन्होंने मुझे यह ड्रेस पहनाई और मैं सोच रहा था कि वे मुझे यह ड्रेस क्यों पहना रहे हैं? मैंने भंवरलाल से पूछा, जो मेरे पिता के साथ काम करते थे। भंवरलाल मेरे पास चड्डी नहीं है। मैं इसे कैसे पहनूंगा? उसने मुझे ड्रेस के नीचे पहनने के लिए शॉर्ट्स की एक जोड़ी दी।
बॉबी ने मांगी अपनी फीस (Powerful Actor Bobby Deol)
बॉबी ने पिता की फिल्म में काम करने के लिए फीस मांगी थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक सीन किया और अपने पिता से पूछा कि मेरे पैसे कहां हैं? मैंने काम किया है, मुझे अपना पैसा चाहिए। उन्होंने कहा, आओ मैं दे दूंगा, तुम चुप रहो, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर वहीं खड़े थे। मैं कार में बैठ गया और उन्होंने मुझे 10,000 रुपये का बंडल दिया और कहा कि इसे दादी को दे आओ और देखना कि यह स्टाफ में बंट जाए।
बॉबी को मिला खास गिफ्ट (Powerful Actor Bobby Deol)
बॉबी ने आगे बताया, ‘ मैं एक्साइटेड होकर घर जा रहा था। मैं बहुत खुश था। मैंने अपने दादी को पैसा दिया ताकि वह इसे बांट सके। मैंने घर में कई रिकॉर्ड तोड़े ताकि मैं अपनी बहनों और चाचियों को दिखा सकूं कि मैंने फिल्म में क्या किया। मुझे बहुत खुशी थी। जब फिल्म की सिल्वर जुबली सेरेमनी थी तो मैं पुरस्कार समारोह में गया था। उन्होंने मेरे नाम पर एक खास अवॉर्ड बनाया था।