Khabarwala 24 News Hapur: Prakash Guruparv श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित एक महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब डेरा कार सेवा चौपला गढ़ मुक्तेश्वर से पूरे कस्बे में सत्कारयोग बाबा वचन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह , बाबा शान के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया एवं पांच प्यारो की अगुवाई में निकाला गया।
गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर गुरु साहिब जी का आर्शीवाद लिया (Prakash Guruparv)
गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया एवं एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर गुरु साहिब जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर सरदार गुरमुख सिंह इचार्ज गुरुद्वारा साहिब एवं बाबा शान एवं उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया और सभी संगत को गुरुपूर्व की बधाई दी एवं सभी का धन्यवाद किया।
यह रहे मौजूद (Prakash Guruparv)
इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर राजेन्द्र सिंह औलख, हरी सिंह, जसविंद्र सिंह एवं सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।