Khabarwala 24 News New Delhi: Prakash Raj Birthday प्रकाश राज साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रोल में दिख चुके हैं। प्रकाश राज जब भी सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री करते हैं, वह अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करते हैं। आज यानि 26 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में जमकर जलवा बिखेर रहे हैं।
दूसरी शादी कर ली (Prakash Raj Birthday)
प्रकाश राज ने साल 1994 में पहली बार ललिता कुमारी से शादी की थी। उनकी पहली पत्नी से उन्हें दो बेटी हैं। ललिता के साथ उनकी शादी 15 साल चली। साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। साल 2010 में बेटे की चाहत में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से दूसरी शादी की।
बेटे की एक्टर को थी चाहत (Prakash Raj Birthday)
प्रकाश और पोनी का एक बेटा है। साल 2021 में दोनों की शादी को 11 साल पूरे हुए थे। बेटा वेदांत दोनों एक बार फिर शादी के बंधन बंधते देखना चाहता था। बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए प्रकाश राज और पोनी वर्मा ने एक बार फिर शादी की थी। इस शादी मे प्रकाश की पहली पत्नी और दोनों बेटियां शामिल हुई थी।
बेटे की मृत्यु से टूट गए थे एक्टर (Prakash Raj Birthday)
प्रकाश राज के तीन बच्चे थे। दो बेटियां मेघना और पूजा। जबकि बेटा सिद्धु सबसे छोटा था, जिसकी मौत हो गई है। एक्टर ने बताया था कि जहां मैंने अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया था, मैं कई बार वहां जाकर बैठता हूं और मुझे वहां पहुंचकर लगता है कि मैं कितना लाचार हूं. मैं अपने बेटे को बहुत याद करता हूं।’
फिल्मों का एेसा रहा सफर
प्रकाश राज ने कन्नड़ टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर शुरू किया था। प्रकाश राज ने साउथ में तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं की लगभग 200 फिल्में की हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रकाश राज हमेशा सपोर्टिंग एक्टर या विलेन के तौर पर ही फिल्मों में नजर आते हैं। बॉलीवुड में वह सिंघम फिल्म में विलेन के तौर पर नजर आए थे। उनके काम को बहुत पसंद किया गया था।