खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : बलियावास गुरुग्राम में हो रही नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में वारियर टीम की नौ साल की प्रणाया यादव ने दूसरा स्थान पाते हुए रजत पदक प्राप्त किया। प्रणाया कक्षा चार की छात्रा है। इससे पहले भी छात्रा ने 19 से अधिक मेडल अन्य प्रतियोगियाओं में जीते हैं।
इस जीत का श्रेय छात्रा ने अपने कोच मोहसिन व अभिषेक को दिया है। जिन्होंने स्केटिंग की बारीकिों को बताया और खुद पर विश्वास करना सिखाया। छात्रा का कहना है कि आगे भी मेहनत कर अच्छा करने की कोशिश करेगी।