khabarwala24 News Hapur : श्री हनुमान छठी महोत्सव परिवार ने हनुमान जन्मोत्सव पर नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को प्रसाद वितरिण कर प्रसाद, लंच बॉक्स , बोतल गिफ्ट कर हनुमान बाबा के बारें में बताया।
नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में श्री हनुमान छठी महोत्सव परिवार ने विद्यालय के बच्चों को हनुमान जी के बारें में बताया । अतिथि भाजपा के महामंत्री पुनीत गोयल ने कहा कि हनुमान बाबा के स्मरण करनें से ही सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती हैं।
समाजसेवी सचिन जिंदल ने बताया कि हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा त्रेतायुग के अंतिम प्रहर को भगवान शिव के 11 वें ग्यारहवें अवतार में माता अंजनी के पुत्र के रूप में हुआ था। जहां प्रभु श्री राम जी का नाम लिया जाता है वहां पर हनुमान जी विधमान रहते हैं। पृथ्वी पर सात जीवत देवताओं में से एक हनुमान जी है,जो कलियुग में भी जीवित हैं।
इस मौके पर अजय सिंघल,प्रथम, शिक्षक नेता राजेश यादव, सतेन्द्र सिसौदिया , अखिलेश शर्मा, महिला संघ की जिलाध्यक्ष जयश्री ,लता, स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर सुमन अग्रवाल, नीतू, लक्ष्मी , राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी, भाजपा नेत्री राखी शर्मा,विमल सरीन ,राजीव चुग , लक्ष्मी आदि मौजूद थे।