Pratapgarh News Khabarwala24 News Pratapgarh : उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक शादी होने से पहले ही अपनी होने वाली दुल्हन को लेकर फरार हो गया। इस संबंध में जब लड़की के पिता को जानकारी हुई तो उन्होंने होने वाले दामाद को लेकर बड़ा कदम उठा लिया। नाराज युवती के पिता ने होने वाले दामाद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी क्षेत्र के एक युवक के साथ लगभग तय हो गई थी। शादी के लिए दोनों परिवार लेनदेन की बात भी पक्की कर लिए थे। सिर्फ शादी की तारीख तय होनी बाकी थी। लगभग छह महीने से दोनों परिवार के बीच शादी को लेकर बातचीत होती ही रहती थी। इस बीच लड़का और लड़की के बीच मोबाइल पर बात होने लगी। युवती के परिजनों को यह बात नागवार लगने लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन वे दोनों आपस में बातचीत करना बंद नहीं किया।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सूत्रों की मानें तो परिजन युवती और युवक के व्यवहार से नाराज थे। इसकी चर्चा भी युवती के घर वालों ने कई बार आपस में की। इसकी भनक युवती और युवक को लगी तो वे दोनों बिना बताए घर से फरार हो गए। इसको लेकर युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है।