Praveen Sethi Khabarwala24 News Haridwar : पंजाबी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उत्तराखंड हरिद्वार हुई। जिसमें 14 प्रदेशों से आए पंजाबी समाज के लोगों ने प्रवीण सेठी को टोपी, माला, तलवार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रवीन सेठी ने बताया की पंजाबी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उत्तराखंड हरिद्वार में हुई । जिसमें पूरे राष्ट्र से पंजाबी समाज के लोगों ने भाग लिया ।
उन्होंने बताया की पूरे राष्ट्र में पंजाबी समाज को एक जुट करने पर पंजाबी समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरत से नरेश सेठ, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश पाहवा, भोपाल से दीपक कपूर, राजस्थान से दीवान चंद सेतीया, हरियाणा से संदीप सचदेवा, वह 14 प्रदेशों से आए, समाज के लोगों ने प्रवीण सेठी को सम्मानित किया ।
प्रवीन सेठी ने कहा कि वह पंजाबी समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया की उनके पिताजी स्वर्गीय राम प्रकाश सेठी ने जो पंजाबी समाज की सेवा पूरे उत्तर प्रदेश में की थी। आज वह उनके पद चिन्ह पर चलकर पंजाबी समाज को पूरे राष्ट्र में आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया जल्दी पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा । सेठी ने बताया की पंजाबी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भोपाल, सूरत, बेंगलुरु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, हैदराबाद, जमशेदपुर, रायपुर, हरियाणा, दिल्ली से आए पंजाबी समाज के लोगों ने पंजाबी समाज को एक जुट करने पर बल दिया।
