kharwala24 News Hapur : पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी को हरिद्वार में उत्तरांचल पंजाबी महासभा व पानीपत हरियाणा पंजाबी महासभा द्वारा एक कार्यक्रम में सावन जोत प्रतीक चिन्ह पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रवीण सेठी ने बताया कि हरिद्वार वह उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यक्रम में हरियाणा पंजाबी महासभा व और देशों से पधारे पंजाबी समाज ने सावन ज्योत प्रतीक चिन्ह वह पटका पहना कर स्वागत किया।
आपको बता दें कि प्रवीण सेठी पूरे देश में जाकर पंजाबी समाज को एकसूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जल्द ही पंजाबी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। स्वागत करने वालों में उत्तराखंड पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश पाहवा, सुनील चावला, अरुण दास जी महाराज, पानीपत से साहिल कुमार, धीरज कुमार मौजूद थे।